लालकुआं ब्रेकिंग : पानी की टंकी में चढ़ जानलेवा स्टंट कर रहे सेल्फी बाज लड़के ! कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें

— लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट — इसे सेल्फी का शौक कहें या पागलपन ? लालकुआं में कुछ लड़के अपनी जान जोखिम में डाल…

— लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट —

इसे सेल्फी का शौक कहें या पागलपन ? लालकुआं में कुछ लड़के अपनी जान जोखिम में डाल जानलेवा स्टंट कर रहे हैं। पानी की टंकी में शोले फिल्म के जय—वीरू की तर्ज पर टंकी में चढ़ने के बाद यह अपनी सेल्फी ले रहे हैं और दोस्तों से फोटो खिंचवा सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर अपनी हेकड़ी दिखाने में लगे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों युवाओं के सर सेल्फी का बुखार इस तरह हावी है कि कुछ लड़के अपनी मौत को न्यौता देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों लालकुआं में देखने में आ रहा है। जहां एक वायरल तस्वीर में तीन लड़के एक ऊंची पानी की टंकी की छत में चढ़े हुए हैं। इस तरह का करतब दिखा यह अपने दोस्तों के बीच खुद को ‘हीरो’ साबित करना चाहते हैं, लेकिन इन्हें शायद यह नहीं पता कि इनकी यह हरकत कभी भी इनकी जान पर भी भारी पड़ सकती है।

देहरादून : आखिरकार एक हफ्ते बाद आईएएस दीपक रावत ने संभाला पदभार

बताया जा रहा है कि नगर के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 100 कमरों के लिए यह पांनी की टंकी बनी है। जिस पर चढ़कर युवक सम्भावित दुर्घटना को न्यौता देने में लगे हुए हैं। इनकी जरा सी यह लापरवाही कभी भी इन्हें सीधे मौत के मुंह में धकेल सकती है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

इधर मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। इसके बावजूद समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर स्थानीय जिम्मेदार लोगों का कहना है कि प्रशासन को यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए ताकि कोई भी यहां इस तरह से दाखिल नहीं होने पाये।

यात्रियों को सुविधा : हल्द्वानी से दिल्ली के लिए शुरू हुई वॉल्वो बस सेवा, जानें समय

आप पर पड़ेगा सीधा असर : 1 अगस्त से बदल जाएंगे सैलरी, पेंशन और EMI जुड़े बड़े नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *