उत्तराखंड में आज भारी बारिश के चलते अलग-अलग जिलों से खबरें आ रही है, भारी बारिश से आज चमोली जिले के भंग्युल गांव को राज्य के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला धौलीगंगा नदी पर बना झूला पुल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बह गया। पुल को इस साल फरवरी में अचानक आई बाढ़ के बाद पीडब्ल्यूडी ने दो महीने पहले पुल का निर्माण किया था।
इसके साथ ही चमोली जनपद में SDRF के जवानों ने लामबगड़ में 4 लोगों को नदी के उफान में फंसने पर रोप के माध्यम से नदी पार कराई।
बद्रीनाथ हाईवे (एनएच 7) का हिस्सा लामबगड़ में ओवरफ्लो होने से क्षतिग्रस्त हो गया है, यहां भारी बारिश से क्षेत्र में कई जगहों पर हाईवे जाम की स्थिति बनी हुई है।