जनपदीय विद्यालयी एथेलेटिक्स में हुए रोचक मुकाबले, जानिये क्या रहे परिणाम

🤾🏻‍♀️ स्थानीय स्टेडियम में प्रतियोगिता का दूसरा दिवस सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जनपद स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस का शुभारंभ यहां हेमवती नंदन बहुगुणा…

🤾🏻‍♀️ स्थानीय स्टेडियम में प्रतियोगिता का दूसरा दिवस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस का शुभारंभ यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम (Hemwati Nandan Bahuguna Sports Stadium Almora) में सत्राधिकारी प्रधानाचार्य राइंका हवालबाग डॉ० डीडी तिवारी के नेतृत्व में हुआ।

आज भी विभिन्न खेलों के कई रोचक मुकाबले हुए। सीनियर बालिका वर्ग गोला क्षेपण में भूमिका रावत प्रथम, भावना काणकाल द्वितीय, दिया बोरा तृतीय, लम्बी कूद में हर्षिता चौखुटिया, मानसी नेगी, ताड़ीखेत, रीतिका जगत भैंसियाछाना क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मी० दौड़ में मीनाक्षी बिष्ट प्रथम, निधि मेहता द्वितीय तथा दिशा रावत तृतीय रही। 400 मी० दौड़ में निधि मेहता प्रथम, चांदनी द्वितीय, काजल मेहरा तृतीय रही। 1500 मी. दौड़ में मीनाक्षी बिष्ट प्रथम, निधि मेहता द्वितीय, दिशा रावत तृतीय रही।

सीनियर बालक वर्ग में 400 मी. दौड़ में विशाल भट्ट प्रथम, विनय किरौला द्वितीय, हर्षित बिष्ट तृतीय रहे। 1500 मी. दौड़ में गौरव अधिकारी प्रथम, अभय नेगी द्वितीय व राहुल सिंह गैड़ा तृतीय रहे। गोला क्षेपण में पंकज भारतोला प्रथम, शुभम सिंह नेगी द्वितीय, मोहित जड़ौत तृतीय रहे। 3000 मीटर दौड़ में गौरव अधिकारी प्रथम, प्रकाश सिंह द्वितीय, गोविंद बोरा तृतीय रहे। लम्बी कूद में मनीष कड़ाकोटी प्रथम, हिमांशु रावत द्वितीय तथा सुमित जगरकोटी तृतीय रहे।

जूनियर वर्ग बालिका में गोला क्षेपण में पायल नेगी प्रथम, मनीषा मेहता द्वितीय, अंजलि स्वाल तृतीय रही। लम्बी कूद में अंजलि ग्वाल प्रथम, दीक्षा अधिकारी द्वितीय, चन्द्रा बिष्ट तृतीय रही। 3000 मीटर दौड़ में दीपिका जोशी प्रथम, प्रेरणा बिष्ट द्वितीय, गीतिका तृतीय रही।

जूनियर बालक वर्ग गोला क्षेपण में अजय खनी प्रथम, हरीश बिष्ट द्वितीय, अंकित’ राजा तृतीय रहे। लंबी कूद में नीरज उपाध्याय प्रथम, जगदीश सिंह द्वितीय, अजय सिंह तृतीय रहे। 400 मी. दौड़ में राहुल कुमार प्रथम, उत्तम सिंह द्वितीय, अजय सिंह कनवाल तृतीय रहे। 3500 मी. दौड़ में रोलि मिश्रा प्रथम, अक्षय खनी द्वितीय, रमेश चन्द्र तृतीय रहे।

सब जूनियर बालक 2400 मी. दौड़ में प्रिंस सिंहं प्रथम, आयुष जोशी द्वितीय, दिव्यांशु तृतीय रहे। गोला फेंक में गौरव बिष्ट प्रथम, चेतन अधिकारी द्विवतीय, करण कुमार तृतीय रहे। चक्का फेंक में विक्की कुमार प्रथम, मोहित सिंह द्वितीय जतिन सिंह मेर तृतीय। सब जूनियर बालिका वर्ग में 400 मी. दौड़ में निकिता कनवाल प्रथम, उर्वशी द्वितीय तथाा भावना वाणी तृतीय रही। चक्का फेंक में बीना आर्या प्रथम, कोमल द्वितीय, गीता गैडा़ तृतीय। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सचिन सिंह नेगी, प्रथम, हिमांशु चिष्ट द्वितीय मोहित सिंह बनीला तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में प्रियंश सिंह प्रथम, सचिन सिंह नेगी द्वितीय, भूपेन्द्र सिंह रावत तृतीय रहे।

इस अवसर पर नवीन वर्मा, भुवन चिलवाल, पंकज टम्टा, धन सिंह धौनी, दीपक साही, गणेश साही,
महेश भण्डारी, डॉ० शिवराज बिष्ट, शिवराज बनकोटी, नरेंद्र बनकोटी, सुरेश वर्मा, सुनील बिष्ट, दीपक वर्मा, यशपाल बिष्ट, राजेन्द्र नयाल, बेबी जैड़ा, नन्दा भाकुनी, ज्योति भारती, तुलसी बिष्ट, नीरू पाण्डे, मनीष तिवारी, चन्दन मेहरा, शिवदत्त पाणे, सोबन सिंह कनवाल, राजू महन्त, शैलेन्द्र वर्मा, अजरा परवीन, ऋतु पाण्डे, प्रतिभा वर्मा, पंकज मेर, लता तिवारी, शीला आर्या, मनीष भैसोदा, राजेन्द्र जोशी, पूरन चंद्र, इन्द्र सिंह बिष्ट, पूजा बिष्ट, मगता जोशी, सविता तिवारी, पूनम बिष्ट, राजू खाती आदि मौजूद रहे। संचालन मनमोहन देव एवं डॉ० कैलाश सिंह डोलिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *