Udham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : मैथ विजार्ड में प्रकाश प्रथम, शीतल द्वितीय
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नवाचारी कार्यक्रम के तहत बीआरसी सभागार में मैथ विजार्ड इंग्लिश स्पेलिंग्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रतनफार्म, शक्तिफार्म, बिरिया, सिसौना, नानकमत्ता, सुनखरी, नगला, कल्याण नगर के 65 छात्रों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षाधिकारी सुषमा गौरव ने किया। प्रतियोगिता में देवनगर के प्रकाश प्रथम, शीतल द्वितीय, विशाल तृतीय स्थान पर रहे। इंग्लिश स्पेलिंग्स में रत्नफार्म की लीना प्रथम, गौरीखेड़ा की सानिया द्वितीय, तपेड़ा की गुरमेज कौर तृतीय स्थान पर रहीं। प्राथमिक वर्ग में गौरीखेड़ा की अशफा प्रथम, सितारगंज के ऋषभ द्वितीय, बिरिया के विमल तृतीय रहे। उपशिक्षा अधिकारी ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया।