ब्रेकिंग न्यूज : त्रिवेंद्र का तीरथ पर पलटवार, बोले- कुंभ में श्रद्धालू निमंत्रण पर नहीं आते, पहले भी आते थे अब भी आएंगे

देहरादून। अपनी घोषणाओं पर नए मुख्यमंत्री का यू टर्न पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को नागवार गुजरा है। उन्होंने महाकुंभ में कोविड निगेटिव की शर्त…

देहरादून। अपनी घोषणाओं पर नए मुख्यमंत्री का यू टर्न पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को नागवार गुजरा है। उन्होंने महाकुंभ में कोविड निगेटिव की शर्त को हटाने पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने इससे सुरक्षित कुंभ पर चिंता जताई है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के महाकुंभ में कोविड निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करने और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने के आह्वान पर चिंता जताई है।

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि पूरे देश में कोविड के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में महाकुंभ में जोखिम नहीं लेना चाहिए। कोविड से बचाव और उसके फैलाव को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए। 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोविड नियमों में ढील दिए जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में श्रद्धालु निमंत्रण से नहीं आते हैं। श्रद्धालु अपनी आस्था, श्रद्धा, विश्वास और स्वेच्छा से आते हैं। ऐसे में श्रद्धालु पहले भी आते और अब भी आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *