ALMORA NEWS: शराब के नशे में वाहन चला रहे दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके वाहनों कोसीज कर लिया। इसके अलावा बिना सत्यापन के किराएदार रखने पर एक मकान मालिक का चालान कर दिया।
भिकियासैंण चौकी प्रभारी देवेन्द्र सामन्त ने चेकिंग के दौरान चालक रमेश सिंह पुत्र प्रताप सिंह, निवासी घट्टी, तहसील सल्ट तथा थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पंत ने थाना गेट के पास चेकिंग के दौरान चालक गोपाल कृष्ण उपाध्याय पुत्र भुवन चन्द्र निवासी ग्राम पीपना सल्ट को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों ही शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़े गए। इनमें से रमेश मारूति संख्या यूके 19 टीए 0634 तथा गोपाल वाहन संख्या यूके 19 ए 0681 को चला रहा था। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत इनके वाहनों को भी सीज कर लिया।
मकान मालिक का चालान: कोतवाली रानीखेत के वरिष्ठ उप निरीक्षक फिरोज आलम द्वारा चैकिंग के दौरान चिलियानौला क्षेत्र में मकान मालिक रवि चन्द्र कविदयाल पुत्र लीलाधर कविदयाल के मकान में बिना सत्यापन के किराएदार पाए गए, तो उन्होंने मकान मालिक के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट का चालान किया।