हल्द्वानी न्यूज : महिला पत्रकार से कथित अभद्रता के मामले में सामने आया आरोपी पुलिस अधिकारी का बयान, बोलीं- जांच को तैयार

हल्द्वानी। महिला पत्रकार और पुलिस की एक महिला अधिकारी के बीच विवाद के बीच अब महिला पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है। नैनीताल जिले…

हल्द्वानी। महिला पत्रकार और पुलिस की एक महिला अधिकारी के बीच विवाद के बीच अब महिला पुलिस अधिकारी का बयान सामने आया है। नैनीताल जिले की सोशल मीडिया सेल प्रभारी आरती पोखलियाल ने कहा है कि शोभना नामक पत्रकार के साथ उन्होंने कोई अभद्रता नहीं की। उनके पति द्वारा सोशल मीडिया पर ए​क टिप्पणी किए जाने की जांच पुलिस हेड क्वार्टर के आदेश पर वे कर रही थी। केके बोरा का फोन नहीं मिलने के कारण उन्होंने उनकी पत्नी शोभना से फोन पर उनके बारे में जानकारी लेनी चाही थी। इस बात को ही बढ़ा चढ़ा कर पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं। उधर एएसपी जगदीश चंद्रा ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है।

बता दें कि इस मामले को लेकर हल्द्वानी के पत्रकार गत दिवस एसपी सिटी से भी मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि सोशल मी​डिया सेल प्रभारी ने शोभना नामक पत्रकार पर फोन पर उनके पति के बारे में जानकारी मांगी थी और फिर उनके साथ अभद्रता की थी। पत्रकारों ने आरती पोखरियाल के खिलाफ कार्रावाई की मांग की थी। एसपी ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। केके बोरा ने सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी की थी जिसकी जांच पड़ताल पुलिस को सौंपी गई थी। यहीं से विवाद शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *