नालागढ़ ब्रेकिंग : कसंबोवाल गांव में सड़क किनारे बोरे में बंद लाश का रहस्य खुला, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार,
नालागढ़। हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत से कसम्बोवाल गांव में बीते दिनों सड़क के किनारे बोरे में बंद मिले शव के रहस्य से पर्दा उठ गया है।शव की शिनाख्त तो हुई ही साथ उसके तीन हत्यारे भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। मृतक की पहचान चंबा जिले के सलूनी निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई। वह ट्रक चलाता था। शव मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। अब जिला पुलिस ने तीन हत्यारों के पकड़े जाने का दावा किया है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक नरेंद्र कुमार के गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति की पत्नी के साथ पुराने प्रेम संबंध थे। जिसका पता उसके पति को चला तो उसके बाद उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्लान बनाया और नरेंद्र कुमार को बड़ी बेरहमी से मारकर कसम्बोवाल गांव के पास सड़क किनारे बोरे में डालकर फेंक दिया और वह मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने कुछ ही दिनों में मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया जाएगा और उनसे पूछताछ की जाएगी।
आपको बता दें कि मृतक नरेंद्र कुमार का एक महिला से पुराना प्रेम चल रहा था। और जैसे ही इसका पता उसके पति को चला तो उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की ओर नालागढ़ में चालक नरेंद्र को अकेला पाकर उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बड़ी ही बेरहमी से दोनों ने नरेंद्र को मौत के घाट उतार दिया और नरेंद्र की हत्या करने के बाद उसे एक बोरे में डाल दिया गया। उसके बाद कसम्बोवाल गांव के पास सड़क किनारे उसके शव को फेंक दिया गया और दोनों मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम शिमला से बुलाकर मामले से जुड़े तथ्य एकत्रित किए और कुछ ही दिनों की तफ्तीश के बाद आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया। अब तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है और पुलिस मामले की गहनता से जांच भी कर रही है।