अल्मोड़ा न्यूजः दर्जा राज्यमंत्री गोरखा ने चमड़खान में लगाई चौपाल, अफसरों को समस्या समाधान के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने जनपद के ताड़ीखेत ब्लाक के सुदूरवर्ती क्षेत्र चमड़खान पहुंचकर चौपाल लगाई और क्षेत्रीय काश्तकारों के…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने जनपद के ताड़ीखेत ब्लाक के सुदूरवर्ती क्षेत्र चमड़खान पहुंचकर चौपाल लगाई और क्षेत्रीय काश्तकारों के साथ चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना और समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
चौपाल में काश्तकारों की शिकायत पर उन्होंने बन्दरों व जंगली जानवरों के नुकसान के लिए प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा को दूरभाष पर शीघ्र प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान नौबा नवीन रावत की माँग पर उन्होंने लछमौला-नौबा मोटरमार्ग का 15 दिनों के अंदर स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी भिकियासैंण को दिए और निरीक्षण के बाद आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने न्याय पंचायत चमड़खान के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाओं की उद्यान, कृषि की संयुक्त बैठक विकासखंड मुख्यालय पर 10 दिनों के भीतर आयोजित करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत को दिये। उन्होंने किसान सम्मान निधि से छूटे काश्तकारांे के शीघ्र फार्म भरने के लिए तहसीलदार रानीखेत को निर्देशित किया। दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा ने चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना। चौपाल मंे संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पांडे, तहसीलदार रानीखेत विवेक राजौरी, खंड विकास अधिकारी किशन सिंह बोरा, जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी नम्रता गौड़, इन्द्र लाल, जमुना राणा, धन सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पडेलिया, ग्राम प्रधान प्रमिला देवी, नवीन रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश राम, त्रिलोक सिंह, अमर लाल, पंकज बिष्ट, प्रधान गोपाल उप्रेती, पूर्व प्रधान गोविंद जीना, धन सिंह नेगी, एसडी पंत, यशपाल चंद्र आर्या, महेन्द्र आर्या, रोहित तिवारी, कैलाश पंत, कैलाश आर्या, वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थेे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *