सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) वर्तमान में चल रहा है। शनिवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला पंचायत भवन धारानौला में स्थापित वेयर हाउस में चल रहे प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने एफएलसी के लिए नियुक्त इजीनियरों एवं कार्य में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आयोग निर्देशानुसार कार्य सम्पादित किये जाएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ डिप्टी कलेक्टर गौरव पांडे, ईवीएम एवं वीवीपैट के नोडल अधिकारी केसी आर्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी आदि उपस्थित रहे।
अल्मोड़ा न्यूजः जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट की जांच का लिया जायजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय…