हल्द्वानी। कोरोना से बचाव के लिए संदेश के साथ पॉलीगन साइकिल कंपनी द्वारा हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र कठघरिया से बसानी क्षेत्र में एक साइकिल राइड का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 80 युवाओं ने शिरकत की। राइड कठघरिया से शुरू होकर बसानी गांव तक वापस कठघरिया पर समाप्त हुई। जिसमें करीब 25 किमी का सफर साइकिल राइडर्स ने पूरा किया गया।
पॉलीगन साइकिल कंपनी और अम्रापाली शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित इस राइड को रजत पांडेय ने जीता, दूसरे स्थान पर हर्षित जोशी, तीसरे स्थान पर भूपेंद्र सिंह, जबकि महिला वर्ग में दीपा मेहता, प्रियंका मेहता विजेता बनी। प्रायोजक आम्रपाली शिक्षण संस्थान द्वारा किया गया है । प्रथम 3 विजेताओं को पॉलीगन साइकिल कंपनी द्वारा उपहार भी दिए गए, इस तरह की जागरूकता राइड हर माह आयोजित की जाएगी।
विजेताओं को अम्रपाली शिक्षण संस्थान के सीईओ संजय ढींगरा, निदेशक बिंदु मोंगा, पत्रकार दिनेश मानसेरा, पोलिगन और सोनू साईकल के वितरक हरीश आहूजा, आयोजन समिति के रक्षित आहूजा, सचिन आहूजा, प्रतीक आहूजा ने पुरुस्कार वितरित किये ।