बागेश्वर: परिसंपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री हटाने के आदेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आदर्श…

परिसंपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री हटाने के आदेश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं गैर सरकारी परिसंपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री को निर्धारित समय सारणी के अनुसार हटाने के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने बताया कि 27 मार्च तक नामांकन, 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच व 30 मार्च को नाम वापसी होगी। 19 अप्रैल को मतदान व 4 जून को मतगणना होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की दोनों विधानसभाओं में मतदान हेतु 359 मतदान केंद्र बनाये गये है, जिसमें 381 बूथ होंगे। उन्होंंने बताया कि जनपद में 216989 मतदाता एवं 4575 सर्विस मतदाता है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 2603 एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के 2100 मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्वाचन कंट्रोल रूम संचालित किया गया है टोल फ्री नंबर 1950 के साथ ही 05963-297577 संचालित है। कंट्रोल रूम में 24×7 की दर्ज पर कार्मिको की तैनाती की गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ भयमुक्त वातावरण बनाते हुए निर्वाचन को पादर्शिता एवं निष्पक्ष के साथ संपन्न कराना प्राथमिकता रहेगी, जिससे मतदाता निर्भय होकर निष्पक्ष मतदान कर सकेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी तथा सूचना मिलने पर त्वरित व सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *