Uttar Pradesh
बहुत खूब : अयोध्या के मंदिरों में चढ़ने वाले फूलों से मंडल कारागार में बंद महिला बंदी बना रहीं अगरबत्ती

अयोध्या । मण्डल कारागार में महिला बंदियों को फूलों से अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । देश के बड़े वैज्ञानिक व सीएसआईआर/एनबीआरआई के डीजी – डा शेखर सी माण्डे के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जेल प्रशासन व न्यायिक अधिकारियों की मांग पर राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान के वैज्ञानिकों के निर्देशन में जेल में बंदी महिलाएं फूलों से अगरबत्ती बना रही हैं। अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में हजारों किलो ग्राम चढ़ाएं गए फूलों का जेल प्रशासन इस काम के लिए उपयोग कर रहा है । सीजेएम डा. सुनील कुमार सिंह व जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने अयोध्या मण्डल कारागार में वैज्ञानिकों के पहुंचने पर आभार जताया है।