AlmoraCrimeUttarakhand
Almora News: रानीखेत में वारंटी को दबोचा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोतवाली रानीखेत के उप निरीक्षक संजीव कुमार व आरक्षी मान सिंह ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। वारंटी मुसरत पुत्र अबरार निवासी लालू वाला, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के खिलाफ न्यायालय अल्मोड़ा से धारा 341, 354, 354डी, 457 आईपीसी एवं 11/12 पोक्सो अधिनियम के तहत गैर जमानतीय वारण्ट जारी किया गया था। पुलिस ने उसे दविश देकर गांधी चौक रानीखेत से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।