Big News : रामनगर में धरा गया 5 हजार का इनामी तस्कर भूपेश सिंह सैनी
एक माह से चल रहा था लुका—छिपी का खेल

भतरौजखान पुलिस टीम की कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। विगत एक फरवरी से फरार चल रहा 5 हजार का इनामी तस्कर भूपेश सिंह पुलिस गिरफ्त आ चुका है। लगभग एक माह से उसके पीछे लगी भतरौजखान पुलिस ने उसे रामनगर में धर दबोचा है। भूपेश पर इससे पूर्व भी कई मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी जेल की हवा काट चुका है।
ज्ञात रहे कि गत 01 फरवरी 2025 को भतरौजखान पुलिस व एसओजी द्वारा एक स्विफ्ट डिजायर से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद करते हुए 02 तस्कर जीवन आर्या व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान वाहन चालक भूपेश सिंह मौके का लाभ उठाते हुए घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया था।
एसएसपी पींचा ने लिया एक्शन
जिसके बाद एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा फरार नशा तस्कर के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेते हुए गिरफ्तारी के लिए 5000 का इनाम घोषित किया गया था। वांटेड की गिरफ्तारी के लिए संबंधितों व पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षकहरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरार नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। ग दिवस भतरौजखान पुलिस द्वारा फरार चल रहे इनामी अभियुक्त भूपेश सिंह सैनी को रामनगर से गिरफ्तार किया।
पहले भी कई बार जा चुका हैं जेल
आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है। भूपेश सिंह सैनी के विरुद्ध थाना सल्ट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत हैं। भूपेश सिंह सैनी पुत्र आनन्द सैनी लालडांग रामनगर जनपद नैनीताल का निवासी है। उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भौनखान अपर उनि मोहन चंद्रा तथा थाना भतरौजखान से कांस्टेबल हरेंद्र तोमर शामिल रहे।