NainitalUttarakhand
विभाग की मुख्य कड़ी हैं आशा, योजना को समुदाय तक ले जाना मुख्य कार्य
आशा ट्रेनिंग सेंटर नौकुचियाताल में चल रहा प्रशिक्षण
![विभाग की मुख्य कड़ी हैं आशा, योजना को समुदाय तक ले जाना मुख्य कार्य](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/aasga.jpg)
भीमताल। सहभागी सीख क्रियान्वयन व मूल्यांकन के तहत यहां आशा प्रशिक्षण केंद्र नौकुचियाताल में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच.सी. पंत ने कहा कि आशा विभाग की मुख्य कड़ी हैं। विभाग की प्रत्येक योजना को समुदाय तक ले जाना व उसके लाभ हेतु प्रेरित करना मुख्य कार्य है। इसके अलावा माता बच्चों की देखभाल कुपोषण अनिमिया, टीबी, पोषण सहित सभी कार्यों में भी आशा फैशिलेटर व आशा कि महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने प्रशिक्षण से प्राप्त सीख को जन—जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।