हल्द्वानी की शैली शरण यूपी में बनेंगी जज, परीक्षा में पाया 52वां स्थान
![हल्द्वानी की शैली शरण यूपी में बनेंगी जज, परीक्षा में पाया 52वां स्थान](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2023/09/Shelly-Sharan-Becoms-Judge.jpg)
हल्द्वानी | UPPSC PCS (J) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। कानपुर की निशी गुप्ता परीक्षा की टॉपर रही हैं। यूपी न्यायिक सेवा (सिविल जज जूनियर डिवीजन) की प्रतियोगी परीक्षा में उत्तराखंड के युवाओं को भी कामयाबी मिली है। इस लिस्ट में नैनीताल जिले की शैली शरण (Shelly Sharan) का नाम भी है।
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग की शोधार्थी शैली शरण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर सिविल जज, जूनियर डिविजन चयनित हुई हैं। उन्होंने UPPSC PCS (J) परीक्षा में शैली को 52वीं रैंक हासिल हुई है।
विधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र ढुल ने बताया कि शोधार्थी शैली शरण ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा में 52वीं रैंक प्राप्त की है और सिविल जज, जूनियर डिविजन चयनित हुई हैं। उन्होंने कहा कि शैली शरण ने इस उपलब्धि से विधि विभाग एवं एमडीयू को गौरवान्वित किया है।
डॉ. जितेन्द्र ढुल समेत विधि विभाग के शिक्षकों एवं सह शोधार्थियों ने इस उपलब्धि के लिए शैली को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शैली शरण ने सफलता का श्रेय गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया है। उन्होंने आशीर्वाद और सहयोग के लिए अपने शिक्षकों एवं सह शोधार्थियों का आभार जताया है।
उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद निवासी शैली बताती हैं कि वह वर्तमान में एमडीयू रोहतक से पीएचडी लॉ रिसर्च स्कॉलर हैं। उनके पिता डॉ. दयाल शरण उत्तराखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात हैं, जबकि उनकी मां डॉ. रेनू शरण समाजसेविका हैं और अपना ट्रस्ट चलाती हैं। वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (सरोगेसी बोर्ड) की सदस्य भी हैं।
बड़ा भाई इंजीनियर और छोटा भाई विधि अंतिम वर्ष का छात्र है। शैली ने बताया कि उन्होंने 12वीं हलद्वानी नैनीताल, एलएलबी कुमाऊं यूनिवर्सिटी व एलएलएम बंगलूरू नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया से की। उन्होंने पहली बार में ही यह परीक्षा पास की, इसके लिए रोजाना साढे़ छह घंटे तैयारी की।
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा न्यायपालिका परीक्षा (PCS J 2023) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार सिविल जज भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं। अंतिम इंटरव्यू के बाद कुल 302 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। कुल चयनित अभ्यर्थियों में से 165 महिला अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय में लंबित रिट याचिका में पारित अंतरिम आदेश के आलोक में एक रिक्ति का परिणाम घोषित नहीं किया गया है।
Uttarakhand : आईएफएस अफसरों के तबादले – Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |