Uttarakhand News/स्कूलों की छुट्टी| आज उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया हैं। यानी आज बुधवार को नैनीताल, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने आज 23 और 24 अगस्त को देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट और रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते सात जिलों के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किये है।