अभी-अभी : उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी का आदेश

Uttarakhand School News /स्कूलों की छुट्टी | 23 और 24 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिलों में…

Uttarakhand : भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले की तहसील में स्कूलों की छुट्टी

Uttarakhand School News /स्कूलों की छुट्टी | 23 और 24 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। इसी के चलते पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान, बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कक्षा 1 से 12 तक व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कल 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया हैं। यानी कल बुधवार को पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। खबर जारी है…

बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल का आदेश…

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त को अपराह्न 2 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त 2023 को जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत कल 23 अगस्त 2023 (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है। अत: मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए जनपद बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेगें। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। खबर जारी है…

पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान का आदेश…

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22.08.2023 को अपराह्न 2 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 एवं 24 अगस्त 2023 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र अति तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त करते हुए जनपद हेतु रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में भू-स्खलन की सम्भावना बढ़ने के कारण आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2023 को विद्यालयों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु किये गए अनुरोध के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा / आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत दिनांक 23 अगस्त, 2023 (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवकाश के दौरान जनपद पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे।

टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का आदेश…

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22 अगस्त को अपराह्न 2 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 अगस्त 2023 को जनपद अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत हो रही निरंतर वर्षा के मध्यनजर छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत कल 23 अगस्त 2023 (बुधवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया जाता है। अत: मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेगें। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। नीचे सभी आदेश देखें पल-पल की खबरों के लिए जुड़ें हमारे Whatsapp Group से Click Now कल स्कूलों की छुट्टी

कल 23 अगस्त को चंपावत जिले में स्कूल बंदखबर लिंक Click Now
कल 23 अगस्त को नैनीताल जिले में स्कूल बंदखबर लिंक Click Now
कल 23 अगस्त को देहरादून जिले में स्कूल बंदखबर लिंक Click Now
कल 23 अगस्त को हरिद्वार जिले में स्कूल बंदखबर लिंक Click Now
उत्तराखंड में फिर जारी हुआ भारी बारिश का रेड अलर्ट- Click Now
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *