हल्द्वानी में बूंदाबांदी शुरू, पढ़ें क्या कहता हैं मौसम विभाग…
हल्द्वानी समाचार | काफी लंबे इंतजार के बाद मौसम ने करवट बदला और हल्द्वानी में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। यहां शनिवार रात से ही बादल छाए हुए थे और तेज हवाओं का दौर जारी था, जहां रविवार सुबह 6:20 बजे से शहर में बूंदाबांदी शुरू हो गई। अगर बारिश ठीक ठाक रही तो किसानों को काफी हद तक राहत मिलेगी। वहीं शनिवार तक शहर भीषण गर्मी से तप रहा था।
क्या कहता हैं मौसम विभाग…
मौसम विभाग ने 17 जून से 21 जून तक उत्तराखंड राज्य में झमाझम बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है।
आज 18 और 19 जून को राज्य के कई जनपदों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है साथ ही 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
वहीं 20 और 21 जून को राज्य के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल की नदी में डूबने से मौत