बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल की नदी में डूबने से मौत

📌 हल्द्वानी से लौटते वक्त हुआ हादसा चंपावत। हल्द्वानी से अपनी पत्नी के साथ कार से चंपावत को आ रहे डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र…

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल मेहरा (फाइल फोटो)

📌 हल्द्वानी से लौटते वक्त हुआ हादसा

चंपावत। हल्द्वानी से अपनी पत्नी के साथ कार से चंपावत को आ रहे डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल मेहरा की नदी में डूबने से मौत हो गई। उन्होंने चल्थी में कार रोकी और गर्मी से निजात पाने के लिए नदी में हाथ-मुंह धोने को उतरे। इस दौरान उनका पांव फिसला और वह नदी में जा गिरे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम चंपावत के ग्राम मुड़ियानी निवासी निर्मल सिंह मेहरा (उम्र 37 वर्ष) पुत्र दीवान सिंह मेहरा शनिवार को अपनी कार संख्या यूके 04एएफ/9495 से हल्द्वानी से चंपावत आ रहे थे। कार में उनकी पत्नी भी सवार थी।

चल्थी की लधिया नदी के पास वह कार से उतरे और हाथ-मुंह धोने लगे। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। निर्मल को डूबता देख उनकी पत्नी सोनम ने शोर मचाया। जिसके बाद वहां मौजूद लोग मदद को आए। उन्होंने निर्मल को पानी से बाहर निकाला।

इसके बाद निर्मल मेहरा को अत्यंत गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। वहां डॉ. आफताब आलम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कल रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जायेगा।

बताया जा रहा है कि निर्मल के साथ उसके दोस्त का भी परिवार था। उनके दोस्त ने बताया है कि निर्मल ने चल्थी नदी में नहाने की बात कही थी। जिसके बाद सभी लोग रुक गए। नहाने के लिए निर्मल ने नदी के तालाब में छलांग लगाई, लेकिन वह काफी देर तक बाहर ही नहीं आया। मृतक निर्मल अपनी पीछे पत्नी व दो बेटियों को छोड़ गया है।

Bageshwar Breaking: हत्यारोपी पिता-पुत्र हुए गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *