देहरादून | सरकारी स्कूलों में आयोजित होने वाली मासिक परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी हुआ है। दरअसल, राज्य के सरकारी स्कूलों में 19-20 मई को प्रस्तावित अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा अब 22-23 मई 2023 को आयोजित कराई जाएगी। मासिक परीक्षा की तिथि में बदलावा का फैसला 20 मई को द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा होने के कारण लिया गया है।
जारी आदेश में बताया गया है कि, शैक्षिक सत्र 2023-24 के अप्रैल माह की मासिक परीक्षा कार्यक्रम को अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा दिनांक 19 एवं 20 मई 2023 को प्रस्तावित की गयी थी। कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 20 मई 2023 को द्विवर्षीय डीएलएड (D.EL.Ed) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2021-22 प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक प्रदेश के समस्त 13 जनपदों के विभिन्न 29 शहरों में बने परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
अतः उक्त के क्रम में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि महानिदेशालय के उक्त पूर्व पत्र दिनांक 27 अप्रैल 2023 के क्रम में अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा की तिथि दिनांक 19 एवं 20 मई 2023 के स्थान पर संशोधित कर दिनांक 22 एवं 23 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। नीचे देखें आदेश
Horawala dehradun