ALMORA: बेहतर तालमेल से एकजुट रहेंगे, व्यापारी उत्पीड़न नहीं होने देंगे

_जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने सेराघाट व धौलछीना में ली बैठकें_ क्षेत्रीय समस्याओं का जिला स्तर से निस्तारित करवाने का आश्वासन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला…

जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने सेराघाट व धौलछीना में ली बैठकें

_जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने सेराघाट व धौलछीना में ली बैठकें
_ क्षेत्रीय समस्याओं का जिला स्तर से निस्तारित करवाने का आश्वासन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने अल्मोड़ा के दूरस्थ क्षेत्र के सेराघाट एवं धौलछीना का दौरा किया और दोनों जगह व्यापार मण्डल इकाईयों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें की। जिसमें संगठन की मजबूती समेत बेहतर तालमेल से क्षेत्र की समस्याओं के उचित समाधान के लिए कदम बढ़ाया। इन बैठकों में व्यापारी हितों के लिए एकजुट रहने तथा व्यापारी उत्पीड़न नहीं होने देने का निर्णय लिया गया।

सेराघाट में नवनिर्वाचित व्यापार मण्डल पदाधिकारियों का माल्यार्पण करके सम्मान किया। समस्याओं पर चर्चा करते हुए जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने व्यापारियों को कूड़ा निस्तारण एवं बाजार क्षेत्र में सोलर लाईट लगवाने आदि क्षेत्रीय समस्याओं का निदान जिलाधिकारी एवं जिला पंचायत स्तर से करवाने का आश्वासन दियया। श्री जोशी ने कहा कि जिला उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा सदैव ग्रामीण इकाईयों के साथ बेहतर तालमेल बनाएगा और प्रत्येक व्यापारी के हितों के लिए मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापारी उत्पीड़न का कड़ा विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं आम जनता के बीच मजबूत सेतु की तर्ज पर काम करता है। इसलिए व्यापारी समाज की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस अवसर पर नव निर्वाचित व्यापार मण्डल द्वारा जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी, जिला सलाहकार प्रकाश रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल एवं पूर्व जिला कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल का स्वागत कर आभार जताया। सेराघाट व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय ने भी जिला उद्योग व्यापार मण्डल को कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का भरोसा दिया।

धौलछीना व्यापार मण्डल के साथ बैठक में जिला समन्वयक त्रिलोचन जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में धौलछीना व्यापार मण्डल की अलग पहचान है। इसलिए धौलछीना व्यापार मण्डल इकाई को आदर्श इकाई बनाने के लिए जिला उद्योग व्यापार मण्डल हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज की जिला स्तरीय समस्याओं के निदान के लिए एक शिष्टमण्डल जिलाधिकारी से सहित अधीनस्थ अधिकारियों के साथ वार्ता करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इकाईयों की पुर्नगठन की प्रदेश स्तर से संस्तुति मिल चुकी हैं। शीघ्र ही प्रकिया आरम्भ की जायेगी। धौलछीना व्यापार मण्डल अध्यक्ष दरबान सिंह रावत ने व्यापार मण्डल के क्रियाकलापों का विवरण रखते हुए जिला उद्योग व्यापार मण्डल से हरसंभव मदद की मांग की।

बैठक में जिला सलाहकार प्रकाश रावत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल एवं पूर्व जिला कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल ने भी विचार रखे। बैठक में सेराघाट व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह मेहता, सचिव जीवन लाल वर्मा, कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण पाण्डेय, संरक्षक गोपाल दत्त पाण्डेय एवं पुष्कर सिंह मेहता सहित तीन दर्जन से अधिक व्यापारी मौजूद थे। धौलछीना में अध्यक्ष दरबान सिंह रावत, सचिव चन्दन सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष प्रताप सिंह जीना, संरक्षक मोहन सिंह जीना, उपाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, सह सचिव संजय सिंह जीना सहित दो दर्जन व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *