हल्द्वानी : संस्कारित परिवार और संगठित समाज से समृद्ध राष्ट्र बनेगा – भागवत

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हल्द्वानी में रविवार को देर सायं को परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में कहा संस्कारित परिवार…

हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने हल्द्वानी में रविवार को देर सायं को परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में कहा संस्कारित परिवार और संगठित समाज से समृद्ध राष्ट्र बनेगा।

भागवत ने हल्द्वानी दौरे के दूसरे दिन परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में रविवार को कुटुम्ब की महत्ता को बताते हुए पाश्चात्य संस्कृति और भारतीय संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज विदेशी हमारे परिवार और कुटुम्ब संस्कृति की परिकल्पना को साकार करने में लगे हैं और उसका अध्ययन करने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि परिवार और कुटुम्ब को जोड़ने के लिये अपनापन जरूरी है और जो परिवार और कुटुंब संगठित होगा तभी वह राष्ट्र समृद्ध होगा।

Uttarakhand : पूर्णागिरि माता के दर्शन आए तीन युवक बहे शारदा नदी में, एक की मौत

उन्होंने आगे कहा कि भीषण परिस्थितियों में भी हमें अपने कुटुम्ब और धर्म को नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने मादक पदार्थो से भी सचेत रहने का आह्वान करते हुए कहा कि दूसरे देश हमारी संस्कृति को तोड़ने के लिये मादक द्रव्यों का सहारा ले रहे हैं और हमारे देश में ड्रग्स को भेज रहे हैं। इससे हमें सावधान रहना है और अपने परिवार तथा कुटुम्ब को बचाना है।

उत्तराखंड (भर्ती-भर्ती-भर्ती) : UKSSSC ने निकाली समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में बंपर भर्ती – जल्द करे आवेदन

उन्होंने यह भी कहा कि समाज की प्रगति के लिये समरसता जरूरी है और जिस दिन समाज में समरसता आयेगी उस दिन स्वाभाविक रूप से राष्ट्र तरक्की करेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन सोया राष्ट्र जगेगा, उस दिन भारत जगेगा।

आरएसएस प्रमुख अपने प्रवास काल के अंतिम दिन मंगलवार को प्रचारकों से रूबरू होंगे और उनके साथ संगठन के विस्तार तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

Uttarakhand : अल्मोड़ा के रहने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

अल्मोड़ा : शौचालय पिट में मिला रहस्यमय हालातों में लापता युवक का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *