BageshwarUttarakhand
गरुड़ : गोशाला तक पहुंची गोबर के उपलों की आग, दमकल विभाग ने पाया काबू

गरुड़/बागेश्वर | बमराड़ी में गोबरों के उपलों की आग गोशाला तक पहुंच गई। इससे पशुपालक दहशत में आ गया। उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इससे अवगत कराया। सूचना के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के समय पर पहुंचने से गोशाला में बंधे जानवर आग की चपेट में आने से बच गए। गोशाला स्वामी ने दमकल विभाग के प्रति आभार जताया है।
बागेश्वर : बैजनाथ में दो दिवसीय किताब कौतिक महोत्सव का शुभारम्भ