देहरादून अपडेट| भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह दुर्घटना कार के डिवाइडर से टकराने से हुई। जिसके बाद कार में आग लग गई। उन्हें घायल अवस्था में देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा हैं। वहीं ऋषभ पंत की घायल अवस्था में मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज़ के ड्राइवर सुशील कुमार व कंडक्टर परमजीत को गुड सेमेरिटन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि डीजीपी द्वारा ये अवॉर्ड दिया जाएगा और सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वालों को राज्य की पुलिस आगे भी सम्मानित करेगी।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि, देश के दो रियल हीरोज जिन्होंने तुरंत 112 पर उत्तराखण्ड पुलिस को कॉल कर क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना देकर उनकी जान बचाने में योगदान किया। हरियाणा रोडवेज़ के ड्राइवर सुशील कुमार व कंडक्टर परमजीत को बहुत शाबाशी एवं धन्यवाद। आप समाज के लिए आदर्श हैं।
देश के इन्हीं हीरो सुशील कुमार से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली, सुशील ने बताया कि वे हरियाणा रोडवेज में पानीपत डिपो में कार्यरत हैं। सुबह हरिद्वार से पानीपत को जाते हुए उन्होंने और कंडक्टर परमजीत ने गुरुकुल नरसन के पास एक अनियंत्रित कार को डिवाइडर से टकराते देखा। टक्कर से ही लग रहा था कि ड्राइवर को नींद की झपकी आयी है, जिससे वो कार को कन्ट्रोल नहीं कर पाए।
मैंने तुरंत बस के ब्रेक लगाए और परमजीत के साथ यात्री की मदद के लिए कार की ओर भागे। तुरंत 112 पर कॉल कर एक्सीडेंट की सूचना दी। मैंने देखा वो व्यक्ति कार से आधा बाहर था। देखने लगा कि कोई और तो नहीं है। मैंने उनसे पूछा भाई साहब कार के अंदर कोई और भी व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि मैं अकेला ही था। जैसे ही हमने कार सवार को बाहर घसीटा, कार में आग लग गई। उसकी पीठ पर बड़ी चोटें थीं। हमने उसकी व्यक्तिगत जानकारी के बारे में पूछताछ की और तभी उसने कहा कि वह भारतीय टीम का क्रिकेटर ऋषभ पंत है। इसी बीच उत्तराखण्ड पुलिस के जवान और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी थी। वे तुरंत ऋषभ पंत को उपचार हेतु एंबुलेंस में ले गए। सुशील कुमार व परमजीत जी आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं। आप दोनों को गुड सेमेरिटन स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।