Breaking: मौसम ने बदला रुख, उच्च हिमालयी गांवों में बरसाए ओले

— हल्की बूंदाबांदी भी, ओलों से फसलों को क्षति, पारा गिरा — इस दफा नवंबर में ही पड़ गई अलाव की जरूरत सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर…

— हल्की बूंदाबांदी भी, ओलों से फसलों को क्षति, पारा गिरा

— इस दफा नवंबर में ही पड़ गई अलाव की जरूरत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जिले में गुरुवार को एकाएक मौसम बदला। हिमालयी क्षेत्र के गांवों में ओलावृष्टि हुई। जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिले के अन्य हिस्सों में हल्की बंदूबांदी हुई। जिससे पारा गिर गया है और ठंड बढ़ गई है।

मौसम विभाग ने वर्षा का पूर्वनूमान जारी किया था। गुरुवार को सुबह घाटी वाले क्षेत्र कोहरे से ढके रहे। दस बजे बाद आसामान में बाछल छाए रहे। शीशाखानी, जौलकांडे, लेटी आदि गांवों में हल्की वर्षा हुई। कपकोट क्षेत्र के उच्च हिमालयी गांव शामा, कुंवारी, बदियाकोट, खाती, समडर, जांतोली, रिखाड़ी आदि स्थानों पर ओलावृष्टि हुई। जिससे हरी सब्जियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। ओलावृष्टि के बाद पिंडारी में हिमपात की संभावना बनी हुई है। आसमान में बादल रहने से जिले के गरुड़, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी आदि तहसीलों में भी शीतलहर दौड़ गई है।

लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलावा जलाने शुरू कर दिए गए हैं। खबर लिखे जाने तक आसमान बादलों से भरा हुआ है। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी वर्षा की संभावना बनी हुई है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग ने वर्षा का पूर्वानूमान जारी किया है। ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का राजस्व विभाग आकलन करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *