Almora News: 03 बोरी शराब लगा रहा था पार, पुलिस से हुआ साक्षात्कार, खुद गिरफ्तार और सीज हुई कार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही शराब की तस्करी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन पुलिस द्वारा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही शराब की तस्करी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में जगह—जगह अवैध शराब पकड़े जाने से यह बात साफ हो रही है। इसी सिलसिले के चलते सल्ट में 06 पेटी अवैध शराब के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सल्ट थानाध्यक्ष गोविन्द सिंह मेहता अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे कि इसी बीच सल्ट के चिमटाखाल तिराहे पर SKODA कार संख्या UK—04 R-0900 के चालक पंकज कुमार पुत्र रमेश राम निवासी ग्राम कोठलगांव, पोस्ट तोल्यो, तहसील सल्ट जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से वाहन में रखी 06 पेटी शराब बरामद हुई। यह शराब 03 जूट के बोरों में रखी थी। जिनमें कुल 280 पव्वे अवैध देशी शराब गुलाब मार्का थी। जिसकी कीमत 21000 रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर लिया। चालक के खिलाफ थाना सल्ट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

गौरतलब है कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस की नजर चौकस है। कई अन्य कार्यवाहियों के साथ ही शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी कारण आए दिन तस्करी की शराब पकड़ी जा रही है। कई दिनों से लगातार अवैध शराब पकड़े जाने का सिलसिला जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *