— सर्किट हाउस में मुलाकात कर मुख्यमंत्री को भेंट किया चित्र
— पत्र सौंपकर उत्तराखंड में संस्कृति विवि खोलने का अनुरोध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के डीन अकादमिक एवं अल्मोड़ा कैंपस कालेज के चित्रकला/दृश्यकला विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. शेखर चन्द्र जोशी ने भी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और उन्हें अपने नाखूनों से उकेरी मुख्यमंत्री की आकृति को उन्हें भेंट किया।
प्रो. जोशी ने बताया कि उन्होंने नाखूनों से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आकृति बनाई। नेल पेंटिंग को चित्रकला में एक विधा के तौर पर विकसित कर चित्रकारी की है। प्रो. जोशी ने सर्किट हाउस में सीएम से भेंट कर उनको उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखंड में संस्कृति विश्वविद्यालय की स्थापना करने को लेकर पत्र भी सौंपा। जाने—माने कलाकार प्रो. शेखर चन्द्र जोशी नेल पेंट में दक्ष हैं। उनके नाखूनों से उकेरे गए तमाम चित्रों की राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी लग चुकी हैं।