Almora: सीएम धामी के दौरे से जगी कई नई उम्मीदें

— दो दिनी प्रवास से कई संगठनों को मिला अपनी बात रखने का मौका सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ामुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो दिनी अल्मोड़ा प्रवास…

— दो दिनी प्रवास से कई संगठनों को मिला अपनी बात रखने का मौका

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो दिनी अल्मोड़ा प्रवास से कई संगठनों को उनसे मिलने और अपनी समस्याओं/मांगों की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराने का अवसर मिला। सीएम के इस दौरे से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कुछ नई उम्मीदें जगी हैं।

यहां व्यापार मंडल व धर्म निरपेक्ष युवा मंच समेत कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से सर्किट हाउस में मुलाकात की और समस्याओं के बाबत वार्ता करते हुए मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में सिटी ऑडिटोरियम की स्वीकृति प्रदान करने का पूर्ण आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में बहुप्रतीक्षित मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने अल्मोड़ा में बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित टनल के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान करने पूरा भरोसा दिलाया है। जिससे इन पुरानी मांगों की पूर्ति की उम्मीद जगी है। गौरतलब है कि मुलाकात के दौरान नगर व्यापार मंडल ने जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए तहसील कार्यालय को पुरानी जगह वापस लाने का मुद्दा उठाया। इस पर भी मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

मख्यमंत्री से धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में भी मंच का शिष्टमंडल मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग पर सीएम ने मंच को आशान्वित किया कि अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी के मानकों में विकसित किया जाएगा और आसपास के गांवों के लिए विशेष पैकेज देने पर गम्भीरता से विचार किया जाएगा। मंच ने कुमाऊं के सांस्कृतिक केंद्र अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी घोषित करने, अल्मोड़ा को मंदिरों के शहर बनाने, आसपास के गांवों को जैविक उत्पाद, संस्कृति, क्राफ्ट, वास्तु के लिए विशेष पैकेज देने के बारे में बात की। गौरतलब है कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी व मंदिरों के शहर के रूप में विकसित करने की मांग धर्मनिरपेक्ष युवा मंच लंबे समय से उठा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *