देहरादून। देहरादून से दुःखद खबर सामने आई है, यहां उफान पर आए बरसाती नाले के वेग में दो बच्चियां बह गईं। एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि देर रात तक दूसरी बच्ची की तलाश जारी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून में लक्कड़मंडी लक्खीबाग निवासी सुनील पासवान अपनी दोनों बेटियों 8 वर्षीय खुशी और 6 वर्षीय रचना के साथ सौंधोवाली आमवाला स्थित ससुराल गए थे। वहां दोपहर में खुशी और रचना घर के समीप स्थित बरसाती नाले के किनारे खेल रही थीं। इस बीच करीब डेढ़ बजे मूसलधार वर्षा होने लगी। कुछ देर बाद नाला अचानक उफान पर आ गया और दोनों बच्चियां पानी के तीव्र वेग में बह गईं।
सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर एक खाली प्लाट में खुशी बेसुध मिली। बच्ची पानी के बहाव के साथ खाली प्लाट में पहुंच गई थी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, मगर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, देर रात तक दूसरी बच्ची का पता नहीं चल पाया था।