लालकुआं : गोलारोड पर लगा जाम, पुलिस ने मशक्कत के बाद जाम खुलवाया

लालकुआं। नगर की गोलारोड पर आये दिन लगने वाला जाम वाहन चालकों के लिए नासूर बन चुका है। समय-समय पर रेलवे फाटक बंद होने के…

लालकुआं। नगर की गोलारोड पर आये दिन लगने वाला जाम वाहन चालकों के लिए नासूर बन चुका है। समय-समय पर रेलवे फाटक बंद होने के चलते आये दिन लोगों को जाम की समस्या से झूझना पड़ता हैं।

लालकुआं से बिंदुखत्ता तक एक किलोमीटर की दूरी घण्टों में तय होती हैं, वही रेलवे फाटक होने चलते आज देर शाम को कोतवाली के सामने भीषण जाम लगने से वाहनों की लम्बी-लम्बी लाइन लग गई। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बंलवत सिंह कम्बोज पुलिस टीम के साथ सड़क पर उतर आये वहीं वरिष्ठ उपनिरीक्षक बंलवत सिंह कम्बोज ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान उन्होंने बताया कि बिंदुखत्ता के लिए आने-जाने वाले वाहनों से नगर के मुख्य रोड पर अधिक दबाब रहता तथा समय-समय पर रेलवे फाटक बंद रहने से जाम की समस्या बनी रहती है, उन्होंने कहा कि फिलहाल जाम खुलवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों एवं अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनके साथ उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कम्बोज, कांस्टेबल सतनाम सिंह, सुरेश प्रसाद मौजूद रहे।

लालकुआं : इस छोटे मगरमच्छ को देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

उत्तराखंड दुःखद : बरसाती नाले में बहीं दो बच्चियां, एक बच्ची का शव बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *