Breaking: गैरहाजिर अफसरों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, कारण बताओ नोटिस जारी

— हंगामेदार रही बागेश्वर जिला पंचायत की बैठकसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला पंचायत की सामान्य बैठक हंगामेदार रही। बैठक में गैरहाजिर बीएसएनएल, यूपीसीएल, एआरटीओ व आबकारी विभाग…

— हंगामेदार रही बागेश्वर जिला पंचायत की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

जिला पंचायत की सामान्य बैठक हंगामेदार रही। बैठक में गैरहाजिर बीएसएनएल, यूपीसीएल, एआरटीओ व आबकारी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ और कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। बैठक में तमाम समस्याएं उठीं और अधिकारियों को उनका निदान करने के निर्देश दिए गए।

बुधवार को जिला पंचायत की सामान्य बैठक विकास भवन में आयोजित हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सदस्यों ने तमाम समस्याएं सदन में रखी हैं। जिनका गंभीरता के साथ समाधान होना चाहिए। इससे पहले बैठक में सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखते हुए चर्चा की। सदस्यों ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ यह महत्वपूर्ण बैठक थी, लेकिन कुछ अधिकारियों ने अपने प्रतिनिधि भेज दिए। इस पर नाराजगी जताई।

बैठक में गैरहाजिर अधिकारियों को सदस्यों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि पंचायती राज के नियमों का यह सरेआम उल्लंघन है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने बैठक में उठी मुद्दों का गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वह सदस्यों को भी देंगे। इस मौके पर जिपंस जर्नादन लोहनी, गोपा धपोला, रूपा कोरंगा, गोपाल किरमोलिया, नवीन नमन, सुनीता आर्य, मदन राम, पूरन गढ़िया, प्रभा गढ़िया, पूजा आर्य, डीडीओ संगीता आर्य, उद्यान अधिकारी आरके सिंह समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *