पीएचसी ओखलकांडा में आशा फेसिलेटर चयन प्रक्रिया संपन्न, बच्चों का नेत्र परीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा में आज आशा फेसिलेटर के चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई। साथ ही स्कूली बच्चों की नेत्र जांच भी…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओखलकांडा में आज आशा फेसिलेटर के चयन की प्रक्रिया संपन्न हुई। साथ ही स्कूली बच्चों की नेत्र जांच भी कराई गई।

पीएचसी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीके टम्टा की अध्यक्षता में आशा फेसिलेटर चयन प्रक्रिया कराई गई, जिससे आशाओं को ओखलकांडा में कार्य करने में आसानी रहेगी और जन सामान्य को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिलेगी। इस मौके पर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

इस मौके पर पीएचसी ओखलकांडा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि स्कूल हेल्थ टीम द्वारा चयनित नेत्र संबंधी दिक्कतों से पीड़ित बच्चों का नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य केंद्र में हुआ। आं​खों की जांच जीबी पंत अस्पताल से आये ऑप्टोमेट्रिस्ट राजेश रस्तोगी द्वारा की गई। इस अवसर पर डीपीएम मदन मेहरा, आरकेएसके मैनेजर हेम जलाल, सरयू नंदन जोशी, आरबीएसके टीम ओखलकांडा के डॉ. हिमेश मटियानी, डॉ. इस्धानी, फार्मासिस्ट निर्मला तथा स्टॉफ नर्स भावना मौजूद रहे।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *