प्रधानमंत्री जी, ‘मैं JNV Nainital से देवांग ब्रजवासी’ ! ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर शानदार एंकरिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में छात्र देवांग

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

आज शुक्रवार, 01 अप्रैल का दिवस निश्चित रूप से देश के उन हजारों छात्र—छात्राओं के लिए गौरव का विषय है कि, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में सम्मलित होने का मौका मिला। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के 16 ​देशों में इस कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न टीवी चेनलों के माध्यम से हुआ। इस सबके बीच आज जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल के समस्त शिक्षक व छात्र—छात्राएं गदगद हैं, क्योंकि विद्यालय के होनहार छात्र देवांग बृजवासी को प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में एंकर बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुगालबाड़ी, नैनीताल को एक बार फिर गौरव प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस बार यह उपलब्धि विद्यालय की कक्षा 11 विज्ञान के छात्र परीक्षा पे चर्चा 2022 में एंकर की भूमिका में होने के कारण प्राप्त हुई है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आज पूर्वाहन 11 बजे से देश के तमाम टेलीविजन चैनलों, यू ट्यूब के अलावा दुनिया के 16 देशों में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षण कार्य से जुड़े लोगों के साथ परीक्षा के पूर्व व दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव के प्रबन्धन के लिए अपने विचार व सुझाव साझा करते हैं। यह कार्यक्रम प्रधानमन्त्री के कार्यकाल का पांचवा संस्करण था।

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों में विशेष उमंग व उत्साह स्पष्ट देखा जा सकता था। विद्यालय के प्राचार्य राजसिंह ने बताया कि छात्र की इस गरिमापूर्ण उपलब्धि में विद्यालय की में टीम का योगदान है। जवाहर नवोदय विद्यालय देश के सुदूर क्षेत्रों के बालक-बालिकाओं की प्रतिभा निखारने और सुसभ्य नागरिक बनाने की दिशा में लगातार अपनी भूमिका स्थापित कर हैं।

नैनीताल जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय ने भी छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की सभी गतिविधियों का संचालन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में गौरव व प्रतिष्ठा प्राप्त की है। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत प्राचार्य राजसिंह ने छात्र-छात्राओं से अपने विचार साझा करने का आह्वान किया।विद्यालय के छात्र कप्तान हर्षित सैनी व छात्रा कप्तान भावना पपनै ने कोरोना महामारी के बाद विद्यालय खुलने को अवसर बताते हुए विचार रखे कि आगामी परीक्षाओं में उच्च कोटि के प्रदर्शन हेतु हमें समयबद्वता, अनुशासन और परिश्रम को प्राथमिकता देनी ही होगी।

प्राचार्य राज सिंह ने किया छात्र—छत्राओं का उत्साहवर्धन, कही यह बात

प्रचार्य राज सिंह ने अभिभाषण के दौरान छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे जीवन को समग्रता व जीवन्तता के साथ जीने के प्रयास करें। आगामी परीक्षाएं औपचारिक हैं, जिसको लेकर तनाव में आने के बजाय उनमें विजय प्राप्त करने की तैयारी करें। मानव के जीवन में प्रतिदिन अनोचारिक अनौपचारिक परीक्षाएं चलती रहती हैं, जिनका न तो कोई पाठ्यक्रम होता है और न कोई निर्धारित समय, अत: हमें निरन्तर अपनी गतिविधियों, विचारों, आशाओं और प्रयासों के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। प्राचार्य राजसिंह ने बताया कि देवांग बृजवासी को तैयारी कराने में विद्यालय के शिक्षक नारायण सिंह धर्मशक्तू, दिनेश कुमार, प्रियंका बोनाल, स्वाति, घनश्याम कृष्ण त्रिपाठी की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *