AlmoraUttarakhand
पुलिस भर्ती: 61 युवतियां व 141 युवक रहे सफल

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लाइन अल्मोड़ा में पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के तहत एसएसपी के निर्देशन में चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के तहत गत शुक्रवार को 202 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई। जिनमें 61 युवतियां तथा 141 युवक शामिल हैं।

गत शुक्रवार को कुल 400 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, लेकिन 286 ही हाजिर हुए। इनमें से 84 महिला व 202 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं, जबकि 114 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में से 202 ने सफलता पाई। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी चोटिल हो गया। जिसे फिर परीक्षा का मौका देते हुए अगली तिथि दी जाएगी।