4 घंटे बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला ‘अमीर’ ग्राहक

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। त्यौहारों के सीज़न में नैनीताल पुलिस ने अपनी सतर्कता और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। हल्द्वानी में एक मिष्ठान विक्रेता का 2.50 लाख रूपये कैश भरा गजक का डिब्बा गलती से गुम हो गया। जिसे पुलिस ने मात्र कुछ घंटों में ही ढूंढ निकाला और मालिक को सौंप दिया।
गजक के डिब्बे में रखे 2.5 लाख गुम : मामला कुछ यूं है कि, दोपहर के खाने पर मालिक घर क्या गए, दुकान पर ऐसी गड़बड़ी हुई कि लाखों रुपये ‘गजक का डिब्बा’ समझकर एक महिला ग्राहक को थमा दिए गए। जैसे ही दुकानदार को पता चला, उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। लेकिन, यह 2.5 लाख रुपये की ‘डिब्बा मिस्ट्री’ नैनीताल पुलिस के लिए महज़ कुछ घंटों का काम था। एसएसपी मीणा के निर्देशों पर ‘ऑन वॉच’ बैठी टीम ने जो किया, उसे जानकर आप भी नैनीताल पुलिस को सैल्यूट करेंगे!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र सभी पुलिस टीमों को सक्रियता बढ़ाने और ख़ासकर कंट्रोल रूम व सीसीटीवी टीम को लगातार चौकस रहने के निर्देश दिए थे। पुलिस की यह तत्परता ही इस लाखों के मामले में वरदान साबित हुई।
पूरी कहानी: जब कैश बना गजक का डिब्बा
दरअसल आज शुक्रवार को हल्द्वानी, नवाबी रोड स्थित ‘जोशी गजक भंडार’ के मालिक खीम चंद्र जोशी ने बड़ी सावधानी से 2.5 लाख रुपये कैश काउंटर के पास एक खाली गजक के डिब्बे में रखे और दोपहर का भोजन करने घर गए।
उनके जाने के बाद, दुकान पर आए एक ग्राहक महिला ने गजक का ऑर्डर दिया। लेकिन दुकान में मौजूद कर्मचारी ने भयंकर गड़बड़ी कर दी— उसने ऑर्डर की गजक के बजाय, लाखों रुपये कैश वाला डिब्बा महिला को थमा दिया।
जब मालिक जोशी लौटे और डिब्बा गायब पाया, तो उनके पसीने छूट गए। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किए और महिला की गाड़ी की जानकारी लेकर सीधे पुलिस कंट्रोल रूम का रुख किया।
2.5 लाख की ‘रिकवरी’
शिकायत मिलते ही, पुलिस कंट्रोल रूम की तेज़तर्रार सीसीटीवी टीम तुरंत हरकत में आई। उन्होंने फुटेज के आधार पर महिला ग्राहक की गाड़ी को ट्रैक करना शुरू किया।
लगातार खोजबीन और तकनीकी मदद के बाद, पुलिस ने कुसुमखेड़ा निवासी उक्त महिला ग्राहक का पता लगाया और उनसे संपर्क किया। महिला भी इस गलती से अनजान थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रुपये से भरा वह डिब्बा सुरक्षित बरामद कर लिया।
बरामद हुई पूरी धनराशि को प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के माध्यम से मिष्ठान भंडार के मालिक जोशी को सुपुर्द किया गया।
अपने लाखों रुपये वापस पाकर, जोशी गजक भंडार के मालिक ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा कि नैनीताल पुलिस की मुस्तैदी ने उन्हें एक बड़े नुकसान से बचा लिया।
पुलिस टीम जिसने मिस्ट्री सुलझाई:
- जितेंद्र बुराठोकी, प्रभारी (CCTV) हल्द्वानी।
- एच ओ आराधना (CCTV)।
- एच ओ निहाल उपाध्याय (CCTV)।
- कांस्टेबल राजेंद्र बिष्ट (CCTV)।
