सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कफ सिरप प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले में दवा स्टोरों की चेकिंग का काम जारी है। इसी क्रम में आज शुकवार को वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के नेतृत्व में बाड़ेछीना में औषधि निरीक्षक पूजा जोशी एवं पूजा रानी ने 08 मेडिकल स्टोरो का औचक निरीक्षण किया। जहां 03 मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाई गईं। मेडिकल स्टोर स्वामियों से 07 दिन के भीतर अनियमितताओं से संबंधित स्पष्टीकरण मांगा गया है।
नियमों का अनुपालन संतोषजनक नहीं होने पर औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत फर्म के लाइसेंस को निलंबित करने की संस्तुति की गयी है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर स्वामियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को कफ सिरप न दें तथा चार साल से ऊपर केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही कफ सिरप दिया जाए। चेकिंग की कार्यवाही में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के लोग भी शामिल रहे।
