बागेश्वर की 13 व​र्षीया बालिका ने अपने नाम किया अण्डर—16 लांग टेनिस का मुकाबला

👉 अखिल भारतीय टेनिकस एसोसिएशन की प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट की आराजा तिरुवा ने अंडर 16 लांग टेनिस मुकाबला अपने नाम…

बागेश्वर की 13 व​र्षीया बालिका ने अपने नाम किया अण्डर—16 लांग टेनिस का मुकाबला

👉 अखिल भारतीय टेनिकस एसोसिएशन की प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट की आराजा तिरुवा ने अंडर 16 लांग टेनिस मुकाबला अपने नाम किया। जिससे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह प्रतियोगिता दिल्ली के रोहणी में आयोजित हो रही है।


तिरुवाण गांव की 13 वर्षीय आराजा अखिल भारतीय टेनिस एसोसिएशन की अंडर 16 में प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बालिका वर्ग की दो चैंपियनशिप सीरीज के एकल मुकाबला जीता जबकि दूसरे में रनरअप रहीं। उन्होंने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी विशिष्ट शैली में धुआंधार सर्विस में 11-17 एयूजी के पहले मैच में मध्य प्रदेश की अवनी जाट को 2-6, 7-5, 10-8 से हराया। 18-24 एयूजी 23 के दूसरे मुकाबले में 2-6, 6-3, 8-10 से दिल्ली की 16 वर्ष की वंशिका जैन को कड़ी टक्कर दी और रनरअप रहीं।

गौरतलब है कि आराजा के पिता किशोर चंद्र तिरुवा भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं। वह दिल्ली में लांग टेनिस की कोचिंग कराते हैं। टेनिस के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उनके बेहरीन प्रदर्शन पर विधायक सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान कपकोट सीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विमला देवी, जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी, पूर्व प्रधान गणेश उपाध्याय, पूर्व प्रधानाचार्य किशन राम तिरुवा, पूर्व तहसीलदार मोहन राम आर्य आदि ने खुशी व्यक्त की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *