Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार जारी है। आज यहां 127 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। हालांकि राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में किसी की मौत कोरोना की वजह से नही हुई है।
अब तक यहां कोरोना के कुल केस 10 हजार 263 हो चुके हैं। जबकि डिस्चार्ज व माइग्रेट हुए लोगों की संख्या 8 हजार 817 है। एक्टिव केसों की संख्या 1322 है। जबकि 124 की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।
आज मिली रिपोर्ट के अनुसार ताकुला से 15, द्वाराहाट 2, ताड़ीखेत 4, सल्ट 13, धौलादेवी 21, लमगड़ा 30, चौखुटिया 9, लोधिया बैरियर 5 के अलावा 28 पॉजिटिव केस अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से हैं।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now