Uttarakhand : सोशल मीडिया पर चल रहा गंदा खेल ! Honey trapping से रहें सावधान, अंजान महिला से दोस्ती पड़ सकती है भारी

सीएनई रिपोर्टर अगर आपके फेसबुक पर किसी अंजाम महिला की friend request आती है तो सावधान हो जाइये, क्योंकि इन दिनों इस तरह के मामले…

सीएनई रिपोर्टर

अगर आपके फेसबुक पर किसी अंजाम महिला की friend request आती है तो सावधान हो जाइये, क्योंकि इन दिनों इस तरह के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं, जहां कोई महिला पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है। जब लोग उसे Accept कर लेते हैं तो फिर चेट पर मोबाइल नंबर मांगा जाता है।

नंबरों का आदान—प्रदान होने के बाद महिला अश्लील वीडियो और Whatsapp chat शुरू कर देती है। फिर Victim के वीडियो और चैट महिला द्वारा सेव कर लिये जाते हैं। उसके बाद इन सब चैट को सोशल मीडिया में Viral करने की धमकी देकर वह रूपयों की मांग करने लगती है। ऐसे एक नही दर्जनों मामले प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पुलिस के सामने आ चुके हैं।

हरिद्वार के Senior Superintendent of Police Senthil Avudai Krishnaraj.S. ने कहा कि social media पर अंजान लोगों से दोस्ती करने से बचना चाहिए। कोशिश करें कि कोई अंजाम Whatsapp call भी रिसीव नहीं करें। social media पर चल रहे इस तरह के गिरोह पर हरिद्वार पुलिस काम कर रही है। जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अब आपको यह बताते हैं कि SSP ने ऐसा क्यों कहा कि सोशल मीडिया पर अंजान लोगों से बचने का प्रयास करें। इसके पीछे वजह यह है कि अब तक कई ऐसे मामले पुलिस के पास पहुंच चुके हैं, जहां बहुत से लोग एक ही तरह से Blackmailer woman के झांसे में आ चुके हैं।

हाल में हरिद्वार के एक कारोबारी ने पुलिस में किसी अज्ञात महिला के खिलाफ उन्हें ब्लैक मेल करनी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि दोस्ती करने के बाद महिला ने अश्लील वीडियो चैट के स्क्रीन शॉट ले लिया। अब उन्हें ब्लैकमेल कर रही है।

वहीं रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक बुजुर्ग के साथ भी ऐसा ही कुछ घटना है। उसका भी यही कहना है कि कोई महिला उसे ब्लैक मेल कर रही है। उसकी Whatsapp chat को सार्वजनिक करने की धमकी दी जा रही है तथा इसके एवज में रूपये मांग रही है। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भी एक बुजुर्ग ने किसी अज्ञात महिला पर अश्लील चैट कर उन्हें Blackmail करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

इसी तरह के अन्य मामले भी उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आ रहे हैं। तमाम जिलों में पुलिस कप्तानों ने आम जनता से सावधान रहने की अपील पहले ही जारी की है।

इधर अल्मोड़ा जनपद में भी विगत वर्ष इसी तरह के मामले प्रकाश में आये थे। राजस्व क्षेत्र अंतर्गत महिलाओं द्वारा सोशल मीडिया में ब्लैक मेलिंग की घटना की जानकारी मिलने पर तब एसएसपी द्वारा आम जनता से जागरूक रहने की एक सार्वजनिक अपील भी जारी की थी।

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तरह के अधिकांश मामलों में तो लोग कोतवाली तक पहुंचते ही नही हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण यह होता है कि वह अपनी सामाजिक बदनामी से डर जाते हैं और चुपचाप Black mailer को उसके द्वारा मांगी गई रकम भी दे देते हैं। इस तरह की कोई घटना होने पर ब्लैक मेलर को एक भी पाई नही देनी चाहिए और सीधे संबंधित थाना कोतवाली अथवा पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए।

उत्तराखंड, अच्छी ख़बर : नए संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट, मरने वालों की भी संख्या कम, 8 हजार 164 लोगों ने जीत ली कोरोना से जंग

Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित

रोचक : यहां सरेआम बिकी Corona की जादुई ‘आयुर्वेदिक दवा’ ! दस हजार से अधिक की उमड़ पड़ी भीड़ और खत्म हो गया पूरा stock, रोकने के बजाए दवा पर Research करने में जुटा है सरकारी अमला….

अब उत्तराखंड में भी Black fungus माहमारी घोषित, शासन ने जारी किये दिशा-निर्देश, अब तक हो चुकी हैं 05 मौतें

Uttarakhand : सोशल मीडिया पर चल रहा गंदा खेल ! Honey trapping से रहें सावधान, अंजान महिला से दोस्ती पड़ सकती है भारी

Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज

उत्तराखंड : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां शुरू, इस Hospital में तैयार हुआ बच्चों के लिए 55 Oxygen bed hospital, 90 बेड बढ़ाने पर चल रहा काम

कोरोना की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की मौत – IMA

बड़ी ख़बर : कोरोना मरीजों के Life-saving के रूप में बहु प्रचारित ‘रेमडेसिवर’ को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया Protocol list से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *