International Yoga Day: अल्मोड़ा में सैकड़ों लोगों ने एक साथ किया योगाभ्यास

— सिमकनी मैदान में भव्य आयोजन, डीएम वंदना ने भी किया योग— अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में जुटे तमाम लोग, योग की अलख जगीसीएनई रिपोर्टर,…

— सिमकनी मैदान में भव्य आयोजन, डीएम वंदना ने भी किया योग
— अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में जुटे तमाम लोग, योग की अलख जगी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोगों को योग के गुर सिखाए गए। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विज्ञान विभाग की मेहनत रंग लाई और सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में भव्य सामूहिक योगाभ्यास का सफल आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ कुलपति प्रो. एनएस भंडारी व अन्य ने दीप प्रज्वलि​त कर किया। जिला अधिकारी वंदना​ सिंह ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर योग किया। उन्होंने जनपदवासियों को योग दिवस की बधाई देते हुए योग का अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

सिमकनी मैदान अल्मोड़ा में आयोजित भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. डीएस बिष्ट, योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट, जिला आयुष अधिकारी सीपी भैसोड़ा, बाल विकास अधिकारी पीताम्बर प्रसाद, नोडल अधिकारी नशा मुक्ति केंद्र डॉ. अजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह भव्य कार्यक्रम को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग एवं एसएसजे विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित। जिसमें तमाम अधिकारियों समेत सैकड़ों ने हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षक के रूप में एसएसजे की योग विज्ञान विभाग की छात्रा श्वेता पुनेठा ने योग स्वयंसेवकों को योग कराया। इस भव्य कार्यक्रम में डीएम वंदना सिंह ने भी हिस्सा लिया और अन्य लोगों के साथ योग किया।

जिलाधिकारी वंदना ने सभी जनपद वासियों को योग दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए सभी से योग को अपनी दिनचर्या में लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनपद के 07 स्थानों पर आज योग कार्यक्रम आयोजित हुए। उन्होंने अल्मोड़ा सिमकनी मैदान में कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजकों को बधाई दी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने भी जनपदवासियों को योग दिवस की बधाई दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने स्वस्थ व निरोगी जीवन के लिए योग को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के तहत शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

उद्घाटन अवसर पर योग विज्ञान विभाग की छात्राओं ने वैदिक प्रार्थनाओं का वाचन किया। ठीक 7 बजे योग प्रशिक्षक दीपिका पुनेठा, बबीता सुप्याल, लता, आरती कनवाल, अंजलि, कोमल, पारुल, हिमंती, प्रियंका ने श्वेता पुनेठा के नेतृत्व में आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग अभ्यासक्रम का अभ्यास कराया। कार्यक्रम का संचालन योग विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट एवं योग शिक्षक रजनीश जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इसके अतिरिक्त अन्य छात्र-छात्राएं योग स्वयंसेवक के रूप में मैदान में उपस्थित रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने सभी को योग दिवस संकल्प दिलाया।

योग दिवस समारोह में 22 राजपूत रेजीमेंट, छावनी परिषद, विवेकानंद इंटर कॉलेज, जीजीआईसी एनटीडी, आर्मी पब्लिक स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, होली ऐंजल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजीनगर एवं नृसिंहबाड़ी, पाइन वुड पब्लिक स्कूल, जीजीआईसी अल्मोड़ा, तक्षशिला पब्लिक स्कूल बाड़ेछिना, न्यू इन्सपिरेशन स्कूल, एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल, मिनर्वा रेज पब्लिक स्कूल, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल केंद्र आदि विभिन्न विद्यालयों के संस्थाध्यक्ष, प्रधानाचार्य, शिक्षकवर्ग व विद्यार्थियों के साथ-साथ एनसीसी की 24वीं एवं 77वीं बटालियन के कैडेट्स तथा नगर के तमाम लोगें ने हिस्सा लेकर सामूहिक योगाभ्यास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *