Bageshwar News: ‘अगर आप बेरोजगार हैं, तो मिस काल देकर सूची में दर्ज कराएं नाम’, युवक कांग्रेस ने शुरू की नई पहल
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तराखंड में एक साल से बेरोजगारों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्ध हुई है। बेरोजारों का रजिस्टर तैयार करने के लिए यूथ कांग्रेस ने नई पहल की है। एक नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर बेरोजगार अपना नंबर दर्ज करा सकते हैं। बेरोजगारों की सूची तैयार कर केंद्र और प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
युकां के जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृतव में कार्यकर्ता सोमवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्रित्र हुए। यहां उन्होंने बेरोजगारी रजिस्टर तैयार करने के लिए 7669040884 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर मिस्ड कॉल कर युवा बेरोजगार अपना नंबर दर्ज करा सकता है। मिस्ड कॉल होते ही बेरोजगार का नंबर दर्ज हो जाएगा। जिलाध्यक्ष जोशी ने बताया कि जबसे डबल इंजन की सरकार आई युवाओं को नौकरी के लाले पड़ गए हैं। सरकार 2022 की चुनाव की तैयारी में लग गई है। उन्हें युवाओं की कतई चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि वे बेरोजगारी की सूची बनाकर केंद्र व राज्य सरकार को भेजेंगे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अंकुर उपाध्याय, रोहित खैर, ईश्वर पांडे, जयदीप कुमार, रिजवान, गोकुल परिहार आदि मौजूद थे।