सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सांसद अजय टम्टा ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों को आपसी समन्वय के साथ एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है, ताकि इस संक्रमण को आम जनमानस में फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेट करते हुए उन्हें सभी आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करायी जायें तथा ऐसे शत—प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए।
यहां विकास भवन सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की और संक्रमण को रोकने के संबंध में विभिन्न निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि परीक्षण एवं सैंपलिंग में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं हो और ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के साथ ही जनपद में जल्द से जल्द ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने को कहा।
बागेश्वर: अनियंत्रित कार सरयू नदी में गिरी, तीन लोग गंभीर घायल
उन्होंने कोविड गाइड लाइन और शासन के दिशा—निर्देशों का पूर्ण पालन कराने के निर्देश दिए। साथी ही वैक्सीनेशन का पूर्ण सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। इस बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सांसद को अवगत कराया कि जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति, रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक चंदन दास, बलवंत भौर्याल, जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू, गरूड़ हेमा बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, पुलिस उपाध्यक्ष विपिन चन्द्र पन्त, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीके सैक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लक्ष्मण सिंह वृजवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू – जानें गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मी. गहरी खाई में जा गिरी मारूती कार, शिक्षक व उनकी पत्नी की मौत
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
उत्तराखंड : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर…
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक