BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: पुलिस परिवार की महिलाओं ने लिया बुनाई प्रशिक्षण
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां उपवा के बैनर तले पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों को बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही कोतवाली में एक गोष्ठी आयोजित कर उपवा की जिलाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों से प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से लेने की अपील की और उपाध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने विस्तार से जानकारी दी। आरक्षी जितेंद्र तिवारी की पत्नी प्रेमा तिवारी ने उपवा सदस्यों एवं महिला पुलिस कर्मियों को बुनाई का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान स्वेटर, टोपी, मोजे, स्कार्प, गाउन आदि बनाने की जानकारी दी।