Bageshwar Breaking: अस्पतालों में फल बांटने गए पूर्व दर्जा मंत्री महिलाओं ने सुनाई खरी—खोटी, स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं को लेकर महिलाओं ने काटा हंगामा

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएचसी अस्पताल में फल वितरित करने गए पूर्व दर्जा मंत्री के सामने अपने मरीज को लेकर…




सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएचसी अस्पताल में फल वितरित करने गए पूर्व दर्जा मंत्री के सामने अपने मरीज को लेकर पहुंची महिलाओं का गुस्सा फूट गया। उन्होंने अस्पताल की बदहाली पर नाराजगी जताई और दर्जा मंत्री से इस बदहाली को दूर करने की मांग की। उन्होंने उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई। बाद में स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से मोबाइल पर बात करने के बाद महिलाएं शांत हुई।

शुक्रवार करीब 12 बजे पूर्व दर्जा मंत्री शेर सिंह गड़िया कार्यकर्ताओं के साथ सीएचसी कपकोट पहुंच। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मरीजों में फल बांट रहे थे। इसी बीच कई तीमारदार अस्प्ताल की बदहाली से परेशान थे। उन्होंने पूर्व दर्जाधारी को आते देख हंगामा काटना शुरू किया। श्री गड़िया को भी खरी-खोटी सुनाई।

महिलाओं का कहना था कि मरीजों में फल बांटने से बेहतर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की। उन्होंने कहा कि कपकोट की जनता ने मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक दिया, लेकिन बदहाली आज तक दूर नहीं हो सकी। बाद में गड़िया ने नाराज महिलाओं की बात सीएम व स्वास्थ्य मंत्री से कराई। उनके आश्वासन के बाद वह शांत हुई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *