Bageshwar News: बारिश के जल का होगा बेहतर प्रयोग—डीएम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबारिश के जल का बेहतर प्रयोग किया जाएगा। जलसंग्रहण और नवाचार जैसे पहलूओं को धरातल पर उतराने की जरूरत है। संबंधित विभाग इस…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बारिश के जल का बेहतर प्रयोग किया जाएगा। जलसंग्रहण और नवाचार जैसे पहलूओं को धरातल पर उतराने की जरूरत है। संबंधित विभाग इस पर फोकस करेंगे और पानी के संरक्षण को आगे आएंगे। तभी पानी की बूंद बचेगी और पेयजल जैसी समस्या का हल होगा।

शुक्रवार को जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कैच द रैन कैंपेन के सफल क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई, ग्राम्या, जलसंस्थान, जलनिगम, मनरेगा, कृषि, नेहरू युवा केंद्र आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह विभाग इस दिशा में काम कर रहे हैं। जल संरक्षण के लिए लोगों को भी जागरूक करना है। जिसके लिए मजबूत रणनीति बनाएं। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण केवल वर्तमान की जरूरत नहीं है ब्लकि सुनहरे भविष्य के लिए अति आवश्यक है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता सिंचाई एके जॉन, सीडीओ डीडी पंत, डीडीओ केएन तिवारी, पीडी शिल्पी पंत, ईई डीएस देवड़ी, वीके रवि, ललित सिंह रावत, ईओ राजदेव जायसी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *