Almora News: बंदरों के आतंक से निजात नहीं दिलाई, तो आंदोलन करेगी कांग्रेस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां कटखने बंदरों से लोग परेशान हैं। बंदरों के आतंक ने जनता को बेहद दुखी किया है। इस समस्या को कांंग्रेस ने गंभीरता से लिया है और आज इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी सिविल एवं सोयम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ने की मांग उठाई है। साथ ही दो टूक चेतावनी दी है कि यदि शीघ बंदर पकड़ने की कार्यवाही नहीं उठी, तो कांग्रेस वन विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ देगी।
कांग्रेसजनों ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि अल्मोड़ा नगर में कटखने बन्दरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बन्दर आए दिन लोगों को काट रहे हैं या चोटिल कर रहे हैं और यत्र—तत्र उत्पात मचा कर नुकसान पहुंचा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डे, कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, प्रदेश सचिव राबिन भण्डारी, जिला उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, राहुल कश्यप आदि शामिल रहे।