बागेश्वर: झूला पुल का विंड ब्लाक झुका, खतरा बढ़ा

👉 डीएम ने पुल पर आवागमन बंद करने के आदेश दिए
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले की कपकोट तहसील अंतर्गत कालपैर कापड़ी में 110 मीटर स्पान वाले झूला पुल का विंड ब्लाक झुक गया है। ऐसे में पुल के पलटने का खतरा पैदा हो गया है। ऐसा अतिवृष्टि के चलते नदी से हुए कटाव से हुआ है। अब झूला पुल पर आवागमन प्रशासन ने बंद कर दिया है, ताकि कोई हादसा नहीं होने पाए।
हुआ यूं कपकोट के कालापैर कापड़ी में अत्यधिक वर्षा से तेज बहाव के कारण नदी का डायवर्जन हुआ और 110 मीटर स्पान के झूला पुल के बायीं ओर भूकटाव हुआ। जिससे विंड ब्लाक झुक गया है। इससे पुल के विंड ब्लाक में लगे रस्सों के खिंचाव बढ़ गया है और पुल के पलटने की सम्भावना बन गई है। जिससे हादसे की आंशका हो गई है। इसी खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सुरक्षा के मद्देनजर झूला पुल को आवागमन के लिए बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट सहित अधिशासी अभियन्ता लोनोवि को आपसी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।