ALMORA/BAGESHWER/SOMESHWER: उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के निधन से चहुंओर शोक की लहर, जगह-जगह शोकसभाओं के जरिये दी श्रद्धांजलि, निधन को बताया राज्य की अपूरणीय क्षति

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस की दिग्गज वरिष्ठ नेता डा. इंदिरा हृदयेश के निधन से शोक की लहर पसरी है। विभिन्न संगठनों व…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर


नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस की दिग्गज वरिष्ठ नेता डा. इंदिरा हृदयेश के निधन से शोक की लहर पसरी है। विभिन्न संगठनों व लोगों ने डा. इंदिरा हृदयेश के निधन को राज्य की अपूरणीय क्षति बताया है और शोक सभा कर उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
ताड़ीखेत ब्लाक की पूर्व कनिष्ठ प्रमुख माधवी देवी फत्र्याल ने डा. इंदिरा हृदयेश आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उत्तराखंड प्रदेश के लिए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा पूर्व में इंदिरा हृदयेश ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए कन्डाखुआ पट्टी के विकास में काफी योगदान दिया और चैबटिया-देहुली मोटरमार्ग, चैबटिया-बमस्यू मोटरमार्ग का विस्तारीकरण, खैरना तक ईड़ा-जौरासी मोटरमागर्, बजोल-अल्मियाकान्डे मोटरमार्ग, काकड़ीघाट-पनौरा मोटरमार्ग आदि की स्वीकृति तथा शेर विद्यापीठ पेयजल पंपिंग योजना की स्वीकृति में उनकी अहम् भूमिका रही। उन्होंने कहा कि उनके कार्यों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। पूर्व कनिष्ठ प्रमुख माधवी देवी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उत्तराखंड लोक वाहिनी ने नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वर्चुअल तरीके से वाहिनी ने शोक सभा कर डा. हृदयेश का एक शिक्षक से कुशल राजनीतिज्ञ बनने का सफर अद्भुत रहा है। उन्होंने कहा कि डा. हृदयेश हमेशा कर्मचारी संगठनो की आवाज बनी। उनके निधन को उत्तराखण्ड की राजनीति की अपूरणीय क्षति बताया और गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शोक सभा में वरिष्ठ नेता पूरन चंद्र तिवारी, दयाकृष्ण कांडपाल, जंग बहादुर थापा, एड. जगत रौतेला, अजय मित्र बिष्ट, हरीश मेहता, कुणाल तिवारी, शमशेर जंग गुरुंग, बिशन दत्त जोशी, नवीन पाठक, दयाकृष्ण काण्डपाल, शुशीला धपोला आदि शामिल थे।
सोमेश्वर। युवा कांग्रेस की सोमेश्वर इकाई ने यहां संगठन कार्यालय में एक शोकसभा की। जिसमें डा. इंदिरा हृदयेश के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में ब्लाक अध्यक्ष किशोर नयाल, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी, राजीव गांधी संगठन के प्रकाश बिष्ट, राजू भट्ट, संतोष कुमार, शिवराज सिंह नयाल, मीडिया प्रभारी राजेश गिरी, गोपाल टम्टा, राहुल आर्या, ध्यान सिंह कैड़ा, वीरेंद्र मेहता, भुवन चंद्र भट्ट, प्रकाश आर्या आदि शामिल हुए।
बागेश्वर। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक सभा आयोजित की और उन्हें भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने एक जननेता को खोया है और जिसकी भरपाई उनके अलावा कोई नहीं कर सकता है। जिला बार भवन में सीनियर न्यास और उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ ने शोक सभा आयोजित की। उन्होंने डा. इंदिरा के निधन पर गहरा दुख जताया और दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान न्यास के अध्यक्ष रणजीत सिंह बोरा, दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, बालादत्त तिवारी, एडवोकेट गोविंद भंडारी, विनोद भट्ट, चंदन ऐठानी, धन सिंह ठठोला, भगवती धपोला, तारा खेतवाल, बबलू राना, कमल पांडे आदि मौजूद थे। उधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लोममणि पाठक, बालकृष्ण, ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, राजेंद्र टंगड़िया, धीरज कोरंगा आदि ने गहरा दुख जताया। इधर जिला पंचायत में भी कर्मचारियों ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस दौरान मनोज कर्मयाल, हरीश गड़िया, मीना , श्याम दानू, राजेन्द्र गोस्वामी, हरीश पंडा आदि मौजूद थे। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्य कर्ताओ ने भी श्रीमती इंदिरा ह्रदयेश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर घनश्याम जोशी, हरीश रावत, धनराज दानू, रतन रामनानी, इंद्र सिंह फर्स्वाण, आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *